रायपुर में बारात और शादी के नाम पर यातायात व्यवस्था ध्वस्त करने वाले DJ और मैरिज पैलेस मालिकों के ख़िलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रायपुर कलेक्टर और DP ने ये सख्त चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें- रमन ने वीडियो कॉल कर जाना कुंवर बाई का हाल, मौत और जिंदगी की जंग लड़ रही है कुुंवर बाई
ये भी पढ़ें- कांग्रेस, JCCJ के घोषणा पत्र में शामिल होगा शिक्षाकर्मियों का मुद्दा
रेड क्रॉस भवन में मैरिज पैलेस, DJ, धमाल पार्टी संचालकों की बैठक लेकर कलेक्टर ने दो टूक कहा है, कि क्षमता से बड़े समारोह आयोजित कराने वाले और सड़क पर पार्किंग करने वाले भवनों को सीधे तौर पर सीजन भर के लिए सील कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- चालान काटने पर SI की कुटाई
गाड़ियों में बांधे जाने वाले साउंड सिस्टम को पूरी तरह से प्रतिबंधित किए जाने का निर्देश दिया गया है, जिससे DJ संचालकों में हड़कंप मच गया और कुछ ही देर में भवन के बाहर सैकड़ों DJ संचालक जमा हो गए. लेकिन कलेक्टर ने साफ कहा है, कि लोगों की परेशानी का सबब बनने वाले स्पीकर और यातायात जमा करने वाले लोगों को किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। शादियों के दौरान VIP रोड को वन-वे किए जाने का निर्देश भी दिया गया। इस दौरान VIP चौक से प्रवेश करने वाले वाहन VW केनयॉन होटल या फुंडहर से दांए ओर होकर वापस शहर लौट पाएंगे।
वेब डेस्क, IBC24