उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक गांव में करंट लगने से दो की मौत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक गांव में करंट लगने से दो की मौत

  •  
  • Publish Date - June 29, 2021 / 09:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

बुलंदशहर, 29 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक गांव में मंगलवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली के, नीचे लटके हाइटेंशन तारों की चपेट में आने पर दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि घटना दशहरा गांव में हुई जब पीड़ित शिब्बू (24) और मूला (14) खेत में उर्वरक डाल रहे थे। इस संबंध में अरनिया थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शिब्बू के चाचा धर्मेन्द्र ने ट्रैक्टर से कूदकर अपना जान बचा ली।

गांव वालों ने इस लापरवाही के लिये बिजली विभाग को जिम्मेदार बताया और शिकायत की कि अधिकारी घटना का जायजा लेने के लिये मौके पर पहुंचे तक नहीं।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा