पत्रकारिता विवि को नोटिस, आरक्षण नियमों में अनदेखी की शिकायत

पत्रकारिता विवि को नोटिस, आरक्षण नियमों में अनदेखी की शिकायत

  •  
  • Publish Date - April 26, 2018 / 08:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय को नोटिस जारी किया है। आयोग ने विवि में प्राध्यापकों की भर्ती में आरक्षण नियमों का पालन नहीं किए जाने के संबंध में जवाब तलब किया है। 

विवि की ओर से 9 अप्रैल को जारी विज्ञापन में 6 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंड प्रोफेसर और असिस्टेंट लाइब्रेरियन पद के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं, लेकिन आरक्षण नियमों का पालन नहीं किए जाने की शिकायत मिली है। जिसके बाद आयोग ने नोटिस में जवाब देने के लिए 7 मई तक का समय दिया है। 

ये भी पढ़ें-मोदी ने नमो एप से दिया जीत का मंत्र,कहा- कांग्रेस मुक्त भारत से आएगी राजनीति में शुद्धता

उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी साल 2009 की भर्ती में आरक्षण नियमों का पालन नहीं किया गया था। उस समय भी रीडर और असिस्टेंट प्रोफेसर में गड़बड़ी की शिकायत की शिकायत मिली थी। यह मामला हाईकोर्ट में लंबित है। विवि अनुदान आयोग ने इस संबंध में 20 अप्रैल 2018 को जारी पत्र के माध्यम से जानकारी मांगी थी कि विवि में अनुसूचित जनजाति के आरक्षण का कितना पालन हो रहा है। सेटअप के अनुसार वर्गवार स्वीकृत पदों और भरे गए पद के बारे में ब्यौरा मांगा गया था।

वेब डेस्क, IBC24