सोनिया गांधी सर्वसम्मति से नेता चुनी गई कांग्रेस संसदीय दल की नेता, ज्योत्सना चरणदास महंत ने किया प्रस्ताव

सोनिया गांधी सर्वसम्मति से नेता चुनी गई कांग्रेस संसदीय दल की नेता, ज्योत्सना चरणदास महंत ने किया प्रस्ताव

  •  
  • Publish Date - June 1, 2019 / 01:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

रायपुर: यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार को संसदीय दल की बैठक में सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गईं हैं। छत्तीसगढ़ के कोरबा से सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत और केरल से सांसद सुधाकरण ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया, जिसके बाद सोनिया गांधी सर्वसहम्मति से कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गई है।

Read More: बिजली कटौती से परेशान मंत्री पहुंचे बिजली ऑफिस, अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा- कार्रवाई के लिए तैयार रहें

बैठक के बाद ज्योत्सना महंत ने जानकारी देते हुए कहा कि त्याग तपस्या और बलिदान की प्रतीक सोनिया गांधी को शनिवार को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया है। मुझे गर्व है कि मुझे प्रस्ताव के अनुमोदन का अवसर प्राप्त हुआ और पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में हम देश के दलितों, गरीबों, युवाओं, बेरोजगारों, किसानों, मेहनतकश लोगों के साथ महिलाओं और आमजनों की आवाज़ उठाएंगे। देश भर में कांग्रेस पार्टी के सम्मान को पुनः स्थापित कर सकेंगे।

<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/uirVHimcFrE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>