एमपी मे प्री मॉनसून एक्टिविटी शुरु हो गई है…मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि मॉनसून अपने तय वक्त पर मध्यप्रदेश पहुंच जाएगा…फिलहाल नौतपे के तीसरे दिन टेंम्प्रेचर बढ़ने की आशंका है…मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 2 से 3 दिन तापमान यथावत रहेगा या मामूली इजाफा होगा…तीन दिनों बाद गर्मी से थोड़ी राहत जरुर मिल सकती है।
गौरतलब है कि नौतपते के पहले दिन भोपाल मे तापमान 44 डिग्री था और दूसरे दिन 45 डिग्री रहा…दरअसल लोकल इफेक्ट की वजह से मौसम मे बदलाव हो रहा है लिहाजा धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी भी देखने को मिल रही है मौसम विभाग इसे मौसम की अस्थिरता मानता है…इसमें गरज-चमक वाले बादल तो बनते हैं, लेकिन इनमें नमी कम होती है। इस वजह से धूलभरी तेज आंधी चलती है।