भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, पुलों पर बह रहा कई फीट पानी, ग्रामीण इलाकों का मुख्यालय से टूटा संपर्क

भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, पुलों पर बह रहा कई फीट पानी, ग्रामीण इलाकों का मुख्यालय से टूटा संपर्क

  •  
  • Publish Date - August 9, 2019 / 11:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

शाजापुर। जिले में लगातार हो रही बारिश से शाजापुर जिले के कई नदी नाले उफान पर है। लखुंदर, नेवज, कालीसिंघ उफान पर हैं । जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों के मकानों और दुकानों में पानी भर गया । भारी बारिश की चपेट में आने से कुछ मकान धराशाई हो गए है।

ये भी पढ़ें- जब मंत्री ने कहा- मेरी खबरों को गलत तरीके से पेश न करें, ”मैं निडर महिला हूं.. डरती हूं

जिले के मक्सी में सड़क किनारे बने नाली में गिरने से कई लोग घायल भी हुए। बारिश के कारण शाजापुर आगर मार्ग शुक्रवार सुबह से बंद रहा, वहीं लखुंदर उफान पर है। नदी में उफान के कारण दुपाड़ा रोड की निर्माणाधीन पुलिया पर कई फीट ऊपर पानी बह रहा है। लखुंदर नदी के उफान पर आने के कारण शाजापुर से उज्जैन ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ने वाली करेड़ी पुलिया से आवागमन बन्द है।

ये भी पढ़ें- विधायक आरिफ मसूद ने कहा- कोचिंग के सामने नहीं रखी जाएंगी गुमटियां, पूर्व सीएम शिवराज सिंह

कालीसिंघ नदी के उफान पर आने से शुजालपुर आस्टा मार्ग बंद है। चीलर डेम में अधिक पानी आने से शाजापुर शहर दो भागों में बंटा हुआ है । महूपुरा क्षेत्र से निकली चीलर नदी के उफान पर आने से शाजापुर शहर की निचली बस्तियों ओर दुकानों में पानी घुस गया।