लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज इंदौर आएंगे, दौरे का तय कार्यक्रम.. जानिए

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज इंदौर आएंगे, दौरे का तय कार्यक्रम.. जानिए

  •  
  • Publish Date - August 29, 2019 / 03:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

इंदौर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज इंदौर दौरे पर रहेंगे। हेलीकॉप्टर के जरिए वे दोपहर 1 बजे नेमावर खातेगांव जाएंगे। 3 बजे बिरला नरसिंह वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। शाम 5 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। स्पीकर के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं।

पढ़ें- स्कूल बस की चपेट में आने दो मासूम बच्चों की मौत, स्कूल की गेट पर ही…

बता दें ओम बिरला राजस्थान के कोटा से भाजपा सांसद हैं। वे 17वीं लोकसभा के नए स्‍पीकर चुने गए हैं। PM नरेंद्र मोदी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। कांग्रेस, तृणमूल, द्रमुक और बीजद समेत कई दलों ने इसका समर्थन किया। इसके बाद मोदी खुद उन्हें चेयर तक लेकर आए और बधाई दी।

पढ़ें- आई हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ होगी FIR, जमीन कब्जे में लेकर संचालित

सियासी सफर

भारतीय जनता युवा मोर्चा से राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले ओम बिरला 2014 में पहली बार लोकसभा में चुनकर आए थे। 2019 चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार राम नारायण मीणा को 2 लाख 79 हजार वोटों से हराया है। सांसद बनने से पहले वह साउथ कोटा सीट से 3 बार (2003, 2008 और 2013) विधायक भी चुने जा चुके हैं। 4 दिसम्बर 1962 को जन्मे ओम बिड़ला ने 17 साल की उम्र से राजनीति में कदम रख लिया था। उन्होंने पोस्ट ग्रेज्युएशन तक की पढ़ाई की है। ओम बिड़ला के परिवार में उनकी पत्नी डॉ. अमिता बिड़ला सहित दो बेटे और दो बेटियां हैं।

पढ़ें- नाबालिग के साथ 4 दरिंदों ने किया गैंगरेप, अपहरण कर दिया वारदात को अ…

ट्रांसफर हुआ तो अफसर ने दे दिया इस्तीफा

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/aFNpYEkrwOQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>