महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 1,101 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 1,101 नए मामले सामने आए

  •  
  • Publish Date - October 22, 2020 / 11:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

ठाणे, 22 अक्टूबर (भाषा)महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 1,101 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 2,03,727 पहुंच गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 संक्रमण के कारण 16 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,145 हो गई।

फिलहाल जिले में 12,698 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1,85,884 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

ठाणे में कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने की दर 91.24 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.53 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि अब तक कल्याण में सर्वाधिक 48,568, ठाणे शहर में 44,565 और नवी मुंबई में 42,879 मामले सामने आए हैं।

पड़ोसी जिले पालघर के एक अधिकारी ने कहा कि जिले में अब तक कुल 39,597 मामले सामने आए हैं जिनमें से 861 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भाषा

शुभांशि माधव

माधव