पालघर, 19 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा में शनिवार की सुबह रेल की पटरी पार करने के प्रयास में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और दस वर्षीय एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई।
पढ़ें-x स्थानीय उद्योगों के लिए लौह अयस्क और कोयले की कमी न…
वसई रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों में 55 वर्षीय एक महिला, उसकी 35 वर्षीय बेटी और 31 वर्षीय बेटा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि घायल लड़की भी मृतकों की एक रिश्तेदार है।
पढ़ें- प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया का बयान, देश में विकास क…
मृतका (55) के पति ने संवाददाताओं को बताया, “चारों लोग सुबह साढ़े सात बजे टहलने निकले थे लेकिन मैं उनके साथ नहीं गया क्योंकि मेरी तबियत ठीक नहीं थी। चारों ने मुझे दो हजार रुपये दिए थे।
पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से अस्पताल में लगी भीषण आग, 9 …
बाद में मुझे इस भयानक हादसे के बारे में पता चला।” पुलिस ने कहा कि दुर्घटना और सामूहिक रूप से आत्महत्या समेत सभी कोण से जांच की जा रही है।