महाराष्ट्र भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस कोरोना वायरस से संक्रमित

महाराष्ट्र भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस कोरोना वायरस से संक्रमित

  •  
  • Publish Date - October 24, 2020 / 09:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

मुंबई, 24 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस जांच में संक्रमित पाए गए हैं।

भाजपा नेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी साझा की।

उन्होंने कहा, “मैं लॉकडाउन से ही प्रतिदिन काम कर रहा था, लेकिन लगता है कि भगवान अब चाहते हैं कि कुछ समय के लिये रुक जाउं और विश्राम करूं। मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं और पृथकवास में हूं। चिकित्सकों की सलाह के मुताबिक उपचार ले रहा हूं।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा, “जो लोग मेरे संपर्क में आए, उनके लिये सलाह है कि अपनी कोविड-19 जांच करा लें। सभी लोग अपना ध्यान रखें।”

भाषा

प्रशांत मनीषा

मनीषा