मकान छज्जा गिरने से दबकर पांच लोगों की मौत, बिल्डर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

मकान छज्जा गिरने से दबकर पांच लोगों की मौत, बिल्डर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - June 13, 2021 / 02:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में एक इमारत का छज्जा गिरने से पांच लोगों की मौत की घटना के करीब एक महीने बाद पुलिस ने इसके बिल्डर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Read More: पार्किंग में खड़ी कार अचानक समा गई जमीन में, आंखों पर नहीं होगा भरोसा, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि बिल्डर मनोज सेवकराम लाहौरी के खिलाफ नगर निकाय अधिकारियों द्वारा दर्ज शिकायत और जांच रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को उल्हासनगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल बोले- सीमावर्ती राज्यों में बढ़ा कोरोना का दर, बस्तर संभाग में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत

यह घटना 15 मई को हुई थी और भूतल समेत पांच मंजिला इस इमारत में से चौथी मंजिल का छज्जा टूटा, जिससे बाकी मंजिलों के छज्जे भी छतिग्रस्त हुए और मलबा जमीन पर गिरा। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी।

Read More: पूर्व सीएम हुए सड़क हादसे के शिकार, दो वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर, ओम प्रकाश चौटाला को ले जाया गया अस्पताल

पुलिस ने बताया कि लाहौरी के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि उसने यह इमारत 1994-96 में बिना अनुमति के बनाई थी और इसमें दोयम दर्जे के सामानों का इस्तेमाल किया था।

Read More: छोटे भाई की पत्नी को ना दे दें संपत्ति इसलिए घोंट दिया मां-बाप का गला, कुत्ते ने खोल दिया राज