महाराष्ट्र सरकार ने चीनी उद्योग की समस्याओं के समाधान के लिए की बैठक, पवार भी हुए शामिल

महाराष्ट्र सरकार ने चीनी उद्योग की समस्याओं के समाधान के लिए की बैठक, पवार भी हुए शामिल

  •  
  • Publish Date - October 8, 2020 / 10:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

मुंबई, आठ अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र सहकारिता विभाग ने राज्य में चीनी उद्योग के समक्ष मौजूद समस्याओं पर चर्चा करने के लिए यहां बृहस्पतिवार को एक बैठक की।

इस बैठक में भाग लेने वाले राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि इथेनॉल परियोजनाओं और चीनी मिलों को वित्तीय सहायता समेत कई मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गई।

इस बैठक में राज्य के उपमुख्मयंत्री अजीत पवार, सहकारिता मंत्री बालासाहेब पाटिल और जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल भी शामिल हुए।

इस बैठक में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) और राज्य सहकारी बैंक के अधिकारियों एवं चीनी संघ के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

शरद पवार ने ट्वीट किया, ‘‘हमने बैठक में इथेनॉल परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता, चीनी मिलों के लिए वित्तीय मदद और चीनी मिलों को ऋण के पुनर्गठन के तीन मुद्दों पर मुख्यत: चर्चा की।’’

भाषा

सिम्मी उमा

उमा