महाराष्ट्र:क्षमता के करीब तक पानी जमा होने के बाद जायकवाड़ी बांध से छोड़ा जा रहा है पानी

महाराष्ट्र:क्षमता के करीब तक पानी जमा होने के बाद जायकवाड़ी बांध से छोड़ा जा रहा है पानी

  •  
  • Publish Date - September 8, 2020 / 07:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

औरंगाबाद, आठ सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के जायकवाड़ी बांध में बारिश के बाद कुल क्षमता का 98.62 फीसदी पानी भरने के बाद उससे पानी छोड़ा जा रहा है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि दरअसल यहां जल अधिग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद बांध में बहाव तेज हो गया था।

बांध के कार्यकारी इंजीनियर राजेंद्र काले ने पीटीआई-भाषा को सोमवार को बताया कि लगातार बहाव के बाद बांध के 16 द्वार खोल दिए गए हैं। यह बांध गोदावरी नदी पर बना है। बांध से 11,473 क्यूसेक (क्यूबिक फुट प्रति सेकेंड) पानी छोड़ा जा रहा है।

उन्होंने बताया, ” जायकवाड़ी बांध का जलस्तर 1,521.75 फुट तक पहुंच गया जो कि बांध की कुल संग्रहण क्षमता का 98.62 फीसदी है। इसलिए इससे गोदावरी नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।’

औरंगाबाद जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है।

भाषा स्नेहा रंजन

रंजन