दलित किशोरी की हत्या मामले में दोषी युवक को उम्रकैद

दलित किशोरी की हत्या मामले में दोषी युवक को उम्रकैद

  •  
  • Publish Date - September 24, 2020 / 06:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

बांदा (उप्र), 24 सितंबर (भाषा) बांदा जिले की एक विशेष अदालत ने पांच साल पूर्व एक दलित किशोरी की गोली मारकर हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए युवक को उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई है।

सहायक शासकीय अधिवक्ता विमल सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि तीन अक्टूबर 2014 को सुमेरपुर रेलवे पटरी में दलित 14 वर्षीय किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सुखदेव खंगार नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

ये भी पढ़ें:बिहार में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत, संक्रमित लोगों की संख्य…

सिंह ने बताया कि सुखदेव दलित किशोरी से एकतरफा प्रेम करता था और उसकी दूसरी जगह शादी तय हो जाने से नाराज होकर उसकी उसके दो भाइयों और मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण के चलते केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन, सियासी …

अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (एससीएसटी एक्ट) के विशेष न्यायाधीश रामकरन की अदालत ने अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद सुखदेव को दोषी ठहराते हुए बुधवार को उम्र कैद और नौ हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण के चलते केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन, सियासी …