छग के कई मंत्री,सांसद और विधायक नहीं हो पाए सोशल मीडिया फ्रेंडली

छग के कई मंत्री,सांसद और विधायक नहीं हो पाए सोशल मीडिया फ्रेंडली

  •  
  • Publish Date - May 17, 2017 / 05:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

 

पीएम मोदी और अमित शाह की हिदायत के बाद भी छत्तीसगढ़ में कई मंत्री, सांसद और विधायक सोशल मीडिया फ्रेंडली नहीं हो पाए हैं. जबकि अगली बार चुनाव में टिकट दिए जाने का एक पैमाना सोशल मीडिया में सक्रियता भी रहेगा. जब मुख्यमंत्री रमन सिंह से इस बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि तो सोशल साइट्स और सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल कर रहें हैं. लेकिन ग्रामीणों क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि अभी कमजोर हैं. उनको भी सोशल मीडिया फ्रेंडली बनाने की कोशिश की जाएगी।