जगदलपुर। दक्षिण बस्तर के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित प्रवास के दौरान उनका बस्तर दौरा भी हो सकता है। जानकारी के मुताबिक अभी प्रोटोकाॅल के तहत पीएम का पूरा कार्यक्रम अभी तय नहीं है, इसलिए माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी कुछ समय के लिए पिछली बार की तरह जगदलपुर एयरपोर्ट पर लैंड कर सकते हैं ऐसे में सरकार की महात्वाकांक्षी उड़ान योजना का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री के हाथों हो सकता है। इसी को लेकर तैयारियां भी प्रशासन ने शुरू कर दी हैं।
यह भी पढ़ें – निगम के दो अफसर निपटे, पीलिया प्रभावित इलाकों में बदइंतजामी पर भड़के कमिश्नर
इसी सिलसिले में लगातार आला अधिकारी बीजापुर और बस्तर जिले का दौरा कर रहे हैं, और इस लिहाज से एयरपोर्ट को भी सुरक्षा मानकों के अनुसार तैयार किया जा रहा है। सरकार की योजना है कि सितंबर या अक्टूबर के बीच डोमेस्टिक एयरलाइंस सर्विस शुरू कर दी जाए, जिससे चुनाव से पहले इसका लाभ भी मिल सके।
नरेश मिश्रा, IBC24