MPPSC प्री-2020 की परीक्षा स्थगित, कोरोना के कारण लोक सेवा आयोग की बैठक में फैसला, जानिए अब कब होगी परीक्षा?

MPPSC प्री-2020 की परीक्षा स्थगित, कोरोना के कारण लोक सेवा आयोग की बैठक में फैसला, जानिए अब कब होगी परीक्षा?

  •  
  • Publish Date - March 31, 2021 / 01:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

इंदौर। कोरोना के चलते MPPSC प्री-2020 की परीक्षा स्थगित कर दी गई है, यह परीक्षा 11 अप्रैल को आयोजित होनी थी, लोक सेवा आयोग की बैठक में निर्णय लिया गया है।  अब संभावित तारीख 20 जून बताई जा रही है, कोरोना संक्रमण के चलते आज MPPSC प्री-2020 की परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। 

ये भी पढ़ें: पूरे प्रदेश में रविवार को रहेगा लॉकडाउन, मुख्यमंत्री ने कहा महाराष्ट्र की सीमाएं रहेंगी सील, बसों…

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच 11 अप्रैल को पीएससी की राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होना था, प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए। परीक्षा में करीब तीन लाख 44 हजार उम्मीदवारों को भागीदारी करना है। महामारी के बीच लाखों विद्यार्थियों को साथ जुटाने वाली इस परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग हो रही थी। उम्मीदवारों की ओर से इस बारे में पीएससी मुख्यालय से लेकर मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन भेजे गए थे।

ये भी पढ़ें: 2 अप्रैल से 72 घंटे के स्वैच्छिक बंद का ऐलान, जिला आपदा प्रबंधन समि…