मुंबई, 31 अक्टूबर (भाषा) यहां स्थित अंधेरी उप नगर में शनिवार को एक बस स्टॉप के पास तेज गति से आती हुई एक क्रेन की ट्रॉली अलग होकर गिर गई जिसके नीचे आने से 26 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
घटना वेस्टर्न एक्सप्रेस राजमार्ग पर गुंडवली बस स्टॉप के पास सुबह छह बजे हुई।
एक अधिकारी ने बताया कि क्रेन जोगेश्वरी से दादर की ओर जा रही थी जब चालक ने उसपर नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
अधिकारी ने कहा कि क्रेन की ट्रॉली अलग होकर चांदिवली की निवासी फाल्गुनी पटेल और दो अन्य लोगों पर गिर गई।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में एक ऑटो रिक्शा और मेट्रो रेल का खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
उन्होंने कहा कि पटेल अपने एक रिश्तेदार के साथ बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी।
अधिकारी ने बताया कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि क्रेन चालक विनोद यादव पर लापरवाही से वाहन चलाने और भारतीय दंड संहिता तथा मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद क्रेन चालक मौके से फरार हो गया।
इस बीच शहर में मेट्रो रेल कार्य करवा रहे मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने सिलसेवार ट्वीट में कहा कि मेट्रो लाइन दो-ए के एक पुलर एक्सल क्रेन में कुछ तकनीकी खराबी थी।
ट्वीट में कहा गया कि विस्तृत जांच के लिए तीन सदस्यीय एक समिति का गठन किया गया है।
परियोजना निदेशक पी आर के मूर्ति इस समिति के अध्यक्ष होंगे और दो दिन में रिपोर्ट आने की उम्मीद है।
भाषा यश माधव
माधव