नागपुर महानगर पालिका ने गैंगस्टर का अवैध बंगला गिराना शुरू किया

नागपुर महानगर पालिका ने गैंगस्टर का अवैध बंगला गिराना शुरू किया

  •  
  • Publish Date - September 8, 2020 / 09:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

नागपुर, आठ सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र में नागपुर महानगर पालिका (एनएमसी) के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने यहां झुग्गियों के बीच अवैध रूप से निर्मित गैंगस्टर संतोष आंबेकर के बंगले को तोड़ना शुरू कर दिया है।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया महानगर पालिका फरवरी में भी जेल में बंद गैंगस्टर का एक अवैध घर तोड़ चुकी है।

एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि महानगरपालिका के मेयर संदीप जोशी और एनएमसी के आयुक्त राधाकृष्णन बी के निर्देश के तहत, अतिक्रमण रोधी दस्ते ने सोमवार को गांधीबाग जोन के अवधूत मंदिर मार्ग पर स्थित आंबेकर का चार मंजिला मकान तोड़ना शुरू कर दिया।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि ढांचा 2500 वर्ग फुट के क्षेत्र में बना है और यह गैंगस्टर की पत्नी के नाम पर है। इसे महाराष्ट्र स्लम अधिनियम के तहत झुग्गी झोपड़ी इलाके में अवैध तरीके से बनाया गया था।

अधिकारी ने बताया कि इसे पूरी तरह से तोड़ने में चार से पांच दिन का वक्त लगेगा।

आंबेकर के खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं। उसे पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था । वह तब से ही नागपुर केंद्रीय कारागार में बंद है।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश