मप्र : नरोत्तम मिश्रा के इस्तीफे की मांग तेज कांग्रेस ने प्रदेशभर में जलाए मंत्री के पुतले

मप्र : नरोत्तम मिश्रा के इस्तीफे की मांग तेज कांग्रेस ने प्रदेशभर में जलाए मंत्री के पुतले

  •  
  • Publish Date - July 16, 2017 / 11:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

 

चुनाव आयोग द्वारा आयोग्य ठहराया जाने के बाद में संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने आज प्रदेश भर में प्रदर्शन किया …कांग्रेस ने बीजेपी सरकार से नरोत्तम मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग करते करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और नरोत्तम मिश्रा का पुतला भी जलाया ..वहीं कांग्रेस के सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने नरोत्तम मिश्रा के मामले में शिवराज सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं…नायक ने गुजरात सरकार के एक मंत्री और एमपी के पूर्व आदिम जाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह,सीधी सांसद रीति पाठक,बैतूल सांसद ज्योति धुर्वे का हवाला देते हुए बताया कि तमाम आरोप लगने के बाद भी इन्होंने अपना पद नहीं छोड़ा…लिहाजा अब नरोत्तम मिश्रा को गरिमा के साथ अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए…खंडवा में कांग्रेस कार्यकर्तावो ने मंत्री नरोत्तम मिश्र का पुतला फूंका. केवलराम चैराहे पर आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में पुलिस और कांग्रेसियों में झड़प हुई….नरोत्तम मिश्रा अपने पद से इस्तीफा नही देने को लेकर आज दत्तिया काग्रेश पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया और शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की… चो आगर मालवा में कांग्रेसियो ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुतला दहन किया… गया,