जगदलपुर। चुनाव से ठीक पहले माओवादियों ने बस्तर में बन रही सड़कों पर जमकर हिंसा की थी। दर्जनों वाहनों को जला दिया गया था। इसके बाद भी नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी के चलते नक्सलियों ने माडूम गांव में हो रहे विकास कार्य पर अपना कहर बरसाया है।
ये भी पढ़ें –आईबीसी 24 की खबर का असर,छात्राओं से मारपीट के मामले में शिक्षक निलंबित
इधर नई सरकार बनने के बाद नए सिरे से सड़क निर्माण के कामों में तेजी बरतने का काम किया जा रहा है लेकिन इससे पहले ही माओवादियों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है और महज 3 दिनों में दो जगह पर आगजनी कर वाहनों को जलाया है। बता दें कि आज जगदलपुर के माडूम थाना अंतर्गत 6 गाड़ियों जो निर्माण कार्य में लगी थी उन्हें जला दिया गया है और मजदूरों से मारपीट की गई। इसके बाद मजदुर दहशत में अपना काम बंद करके भाग गए। ज्ञात हो कि अंदरूनी इलाकों में बन रही सड़कों पर सुरक्षा तालमेल में कमी की वजह से नक्सली सिलसिलेवार वारदात को अंजाम दे रहे हैं।