बीजापुर। छत्तीसगढ़ में पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रवास से पहले माओवादियों ने बीजापुर में बड़ा धमाका किया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने कुछ देर पहले डीआरजी के जवानों को निशाना बनाया है।
ब्लास्ट में दो जवानों के शहीद होने की खबर है, जबकि आधा दर्जन जवान घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। यह घटना कुटरू के पास की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती के पिता की संदिग्ध मौत
डीआईजी पी सुंदरराज ने हादसे की पुष्टि की है। बीजापुर के तुमनार और कुवेनार के बीच नक्सलियों ने गश्त पर निकले डीआरजी के जवानों से भरी बस को निशाना बनाया। नक्सलियों ने आईडी लगाकर बस को उड़ा दिया।
घायल जवानों के नाम-
एएसआई भोजराज मौर्य, आरक्षक- मनोज वाचम, सुखराम मंडावी, मासाराम मडियम, सुखनाथ कुमार पायकु आलम।
ये भी पढ़ें- नेतृत्व के लिए तैयार, सीएम राहुल तय करेंगे
देखें वीडियो-
उल्लेखनीय है कि पीएम 14 अप्रैल को बीजापुर के प्रवास पर आने वाले हैं। उनके दौरे को लेकर नक्सलियों ने आपत्ति भी जताई है। जिसके चलते वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जवानों का यह मूवमेंट भी पीएम के दौर के कारण ही थी। पूरे इलाके में फोर्स को तैनात किया जा रहा है।
वेब डेस्क , IBC24