इनामी नक्सली जरीना मुठभेड़ में ढेर, पुलिस और ITBP की संयुक्त कार्रवाई

इनामी नक्सली जरीना मुठभेड़ में ढेर, पुलिस और ITBP की संयुक्त कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - July 18, 2018 / 05:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

राजनांदगांव। राजनांदगांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में फोर्स ने इनामी नक्सली जरीना को मार गिराया है। जरीना पर पांच लाख रूपए इनाम घोषित था। औंधी थाना इलाके के कुंडाल की पहाड़ियों पर सर्चिंग के लिए जिला पुलिस और आईटीबीपी की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई।

पढ़ें- जान से कीमती एंबुलेंस का शीशा, तोड़ने दिया जाता तो बच जाती बच्ची की जान, FIR

फोर्स को हावी पड़ता देख नक्सली निकलने में कामयाब रहे थे। फोर्स की फायरिंग में नक्सली जरीना की मौत हो गई । फोर्स का दावा है कि फायरिंग में कई नक्सलियों को गोली लगी है। जरीना इस इलाके में काफी सक्रिय थी। जरीना पर कई बड़ी वारदातों में शामिल होने का आरोप था। 

पढ़ें- पेंशनरों को सौगात, पेंशन भुगतान आदेश की प्रतियां मिलेंगी ऑनलाइन

ऑपरेशन प्रहार तीन के तहत फोर्स और नक्सलियों के खात्मे के लिए गठित ब्लैक पैंथर की टीम लगातार नक्सलियों के मांद में घुसकर माओवादियों के तरीकों से ही उनकर हमला कर रही है। फोर्स की इस कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए है। और अपने अड्डों में बदलाव कर रहे है। सुरक्षाबल लगातार कोर एरिया में सर्चिंग कर उनके अड्डों को तबाह करने में जुटी है। 

 

वेब डेस्क, IBC24