जगदलपुर। रविवार से जगदलपुर से उड़ीसा के लिए एक और ट्रेन रेल मंत्रालय ने शुरू कर दी है। बस्तर सांसद और भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को जगदलपुर स्टेशन से रवाना किया। यह ट्रेन 21 जनवरी को शुरू होने जा रही थी लेकिन बाद में इसका समय बदला गया।
पढ़ें-शिक्षा विभाग करेगा असिस्टेंट मैनेजर के 575 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
बीते 8 सालों में बस्तर को उड़ीसा और दक्षिण पूर्व के इलाकों से जोड़ने वाली पांचवीं ट्रेन बस्तर को मिली है। बस्तर सांसद ने हरी झंडी दिखाकर नई ट्रेन कोरापुट राउरकेला एक्सप्रेस को रवाना किया। अब रोजाना यह ट्रेन दोपहर 1:00 बजे से जगदलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। 750 किमी का सफर 16 घंटों में तय कर 11:30 बजे राउरकेला पहुंचेगी। जनप्रतिनिधियों ने इस नई ट्रेन की सौगात को बस्तर के लिए महत्वपूर्ण बताया।
पढ़ें-भारतीय नेवी में 554 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा अवस…
इस नई ट्रेन से खासकर उड़ीसा बंगाल और बिहार को जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। ट्रेन के प्रमुख स्टॉपेज कोटपाट जयपुर, कोरापुट, झारसुगुड़ा, राउरकेला होंगे। बस्तर के यात्री भी इस नई सौगात से काफी खुश हैं। बस्तर के लोग लगातार नई दिल्ली और रायपुर से सीधे जोड़ने वाली ट्रेनों की मांग कर रहे हैं। हालांकि दक्षिण पूर्व रेलवे की तरफ से पिछले 5 सालों में लगातार रेलवे विस्तार का काम चल रहा है। ऐसे में आने वाले समय में बस्तर में रेल कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।