New Year Cyber Fraud Alert: अनजान नंबर से आया न्यू ईयर विश? खोलते ही हैक होगा मोबाइल, साइबर ठगों का नया पैंतरा आया सामने, खबर पढ़ लें वरना बाद में पछताएंगे

नए साल के जश्न के बीच साइबर ठगों ने लोगों को ठगने का नया तरीका अपनाया है।

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 04:43 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 04:45 PM IST

News Year Cyber Fraud Alert/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • न्यू ईयर मैसेज में साइबर ठगी
  • APK फाइल से मोबाइल हैक
  • अनजान नंबरों से मैसेज न खोलें

New Year Cyber Fraud Alert: जबलपुर: नए साल के जश्न के बीच साइबर ठगों ने लोगों को ठगने का नया तरीका अपनाया है। जबलपुर में सामने आए मामलों के बाद पुलिस और साइबर सेल ने आम नागरिकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। साइबर ठग अब न्यू ईयर विश मैसेज के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं और शुभकामना संदेशों के साथ खतरनाक APK फाइल भेज रहे हैं।

न्यू ईयर मैसेजों में APK फ़ाईल छुपाकर भेज रहे ठग

पुलिस के अनुसार, ठग अनजान नंबरों से “Happy New Year” या इसी तरह के आकर्षक मैसेज भेज रहे हैं, जिनमें एक APK फाइल छुपी होती है। जैसे ही कोई व्यक्ति इस APK फाइल को डाउनलोड या इंस्टॉल करता है, उसका मोबाइल फोन हैक हो जाता है। इसके बाद साइबर ठग मोबाइल में मौजूद बैंकिंग ऐप्स, सोशल मीडिया अकाउंट और निजी डाटा तक पहुंच बना लेते हैं।

जबलपुर पुलिस और साइबर सैल ने जारी की एडवाइज़री

New Year Cyber Fraud Alert: जबलपुर पुलिस और साइबर सेल ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि लोग किसी भी अनजान नंबर से आने वाले न्यू ईयर विश मैसेज या लिंक को न खोलें। खासतौर पर यदि मैसेज के साथ कोई APK फाइल हो, तो उसे बिल्कुल भी डाउनलोड न करें। ऐसे मैसेज देखने में सामान्य लग सकते हैं, लेकिन इनमें छुपा सॉफ्टवेयर मोबाइल की पूरी सुरक्षा को खत्म कर सकता है।

अनजान नम्बर्स से आने वाले न्यू ईयर विश मैसेज ना खोलें

New Year Cyber Fraud Alert: साइबर सेल ने यह भी बताया कि यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल हैक हो जाता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। मोबाइल हैक होने की स्थिति में एक घंटे के अंदर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करना बेहद जरूरी है।

इन्हें भी पढ़ें :-

ठग किस तरह मैसेज भेज रहे?

न्यू ईयर विश के नाम पर

मैसेज में क्या खतरनाक है?

APK फाइल छुपी होती है

APK इंस्टॉल करने से क्या होगा?

मोबाइल तुरंत हैक हो जाएगा