सड़क पर पोज दे रही उर्वशी रौतेला के साथ हो गई बड़ी चूक, कैमरे में कैद हो गई सबसे बड़ी भूल
Urvashi Rautela posing on the road made a big mistake, the biggest mistake was caught in the camera
Urvashi Rautela viral Pics 2021
मुंबई। हिंदी फिल्म जगत की अदाकारा उर्वशी रौतेला से एक बड़ी चूक हो गई। बीती शाम उर्वशी रौतेला से अपनी ड्रेस को लेकर इतनी गड़बड़ी हो गई कि उनकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं।
पढ़ें- सिंघु बॉर्डर किसान धरनास्थल पर मारा गया मृतक था 3 बच्चों का पिता, आरोपी निहंग ने किया सरेंडर
शुक्रवार को, उर्वशी रौतेला को जुहू में देखा गया। उनकी हेयरस्टाइल, ड्रेस और शूज सारी चीजें परफेक्ट नजर आ रही थीं।
पढ़ें- संबंध बनाने के दौरान ‘स्टेल्थिंग’ अब अपराध की श्रेणी में, हो सकती है सजा.. जानिए आखिर क्या है ये
लेकिन इसी बीच वीडियो में जिस बात ने ध्यान खींचा वह देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। क्योंकि उवर्शी के प्रिंटेड टॉप पर अब भी प्राइज टैग लटक रहा था।
पढ़ें- जीवा को लेकर दौड़ते हुए मैदान में आई गईं साक्षी, माही को लगाया गले.. जीत के जश्न का वीडियो वायरल

उन्होंने अपने टॉप पर प्राइस टैग छोड़ने की गलती की, जो कि उनकी पीठ लटकते नजर आया तो नेटिजन्स तुरंत उनकी भूल को पकड़ लिया। उर्वशी को प्रिंटेड नॉटेड साटन शर्ट और व्हाइट रिप्ड डेनिम पहने देखा गया।

Facebook



