उप्र में एक करोड़ रुपये की चरस बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

उप्र में एक करोड़ रुपये की चरस बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 11, 2021 / 09:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र), 11 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक करोड़ से अधिक की चरस बरामद कर पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना खुदागंज प्रभारी को सूचना मिली थी कि पीलीभीत का एक व्यक्ति क्षेत्र में फुटकर बिक्री के लिए चरस लेकर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके मछला गांव के पास से आरोपी विपिन को गिरफ्तार किया।

आनंद ने बताया कि आरोपी के पास से एक किलोग्राम चरस बरामद हुई है, जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक है। उसके साथियों की तलाश भी की जा रही है।

भाषा सं जफर निहारिका

निहारिका