दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दो घायल

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दो घायल

  •  
  • Publish Date - November 8, 2020 / 11:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

बांदा, आठ नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

बदौसा थाना प्रभारी अरविंद सिंह गौर ने बताया कि नादनमऊ गांव के पास हुए इस हादसे में इसी गांव के निवासी दीपू उर्फ छोटू (18) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा उसके साथ मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा उसका चचेरा भाई नवल (19) और दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दीपू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिलों पर सवार तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।

भाषा सं आनन्‍द नेत्रपाल

नेत्रपाल