वृंदावन के बांकेबिहार मंदिर खुलवाने के लिए लोग अनशन पर बैठे

वृंदावन के बांकेबिहार मंदिर खुलवाने के लिए लोग अनशन पर बैठे

  •  
  • Publish Date - October 22, 2020 / 08:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

मथुरा, 22 अक्टूबर (भाषा) वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर को खुलवाने के लिए मथुरा के लोगों ने आमरण अनशन शुरू किया है। इसमें वृन्दावन के व्यापार, धर्म, राजनीति आदि हर क्षेत्र के लोग जुड़ रहे हैं। वे जिला प्रशासन से किसी भी प्रकार मंदिर को दर्शन के लिए खुलवाने की मांग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण घोषित किए लॉकडाउन तथा अन्य कारणों के चलते बंद वृन्दावन के ठा. बांकेबिहारी मंदिर श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए बीते शनिवार को करीब आठ माह बाद खोला गया था लेकिन एकसाथ हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ने से सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं और कोविड-19 के तहत जारी किए गए दिशानिर्देश भी धरे के धरे रह गए। इसके कारण प्रबंधन ने सोमवार से ही मंदिर को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया।

भाषा सं. धीरज

धीरज