बीएसपी कर्मियों का पीएफ असुरक्षित ? ED की छापा मार कार्रवाई से उठे सवाल

बीएसपी कर्मियों का पीएफ असुरक्षित ? ED की छापा मार कार्रवाई से उठे सवाल

  •  
  • Publish Date - November 10, 2019 / 02:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के CPF ट्रस्टियों ने करीब 100 करोड़ रुपए दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड के बॉन्ड में निवेश किया था। उसी कंपनी के ठिकाने पर ED ने छापा मारकर सारे खातों को सीज कर दिए हैं। वहीं अब सयंत्र के कर्मचारियों को अपने भविष्य निधि की चिंता सताने लगी है।

यह भी पढ़ें —मंजझार में फंसा महाराष्ट्र, कांग्रेस ने भी कहा हम विपक्ष में ही बैठेगें, जनता ने विपक्ष में बैठने दिया जनादेश

दरअसल, यह पैसा सयंत्र के 17 हजार कर्मियों का है, BSP कर्मियों के खून-पसीने की राशि को इस तरह की कंपनी में लगा दिया जा रहा है, जहां से वापस मिलना आसान नहीं है। ट्रस्टी दावा करते हैं कि किसी भी कंपनी के बॉन्ड में राशि लगाने से पहले सभी तरह की आर्थिक सुरक्षा कर ली जाती है। यह दावा अगर सच है, तो फिर पहले यूपी, पंजाब और अब हाउसिंग फाइनेंस में पैसा डूबने की कगार पर क्यों आ रहा है ?

यह भी पढ़ें —IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप, स्टेट टॉपर विनीता पटेल को 1 लाख रुपए की छात्रवृत्ति

वहीं BSP के यूनियन पदाधिकारी का कहना है कि PF का पैसा एक निजी ट्रस्ट में डाला जाता है, संचालन भी उन्हीं के ट्रस्ट वाले करते हैं। जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, यूनियन सीबीआई को पत्र लिख रहा है।

यह भी पढ़ें — चलती कार में लगी आग, गैस लीक होने से हुई दुर्घटना

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/NabpszIAN-c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>