कवर्धा।कवर्धा जिला के पंडरिया थाना क्षेत्र में युवक कांग्रेस के महासचिव बृजेश शुक्ला के खुदकुशी के मामले में उसकी प्रेमिका तान्या वर्मा (22) को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। धारा 306 के तहत उसे गिरफ्तार कर ज्यूडिशयल रिमांड में जेल भेज दिया गया है। आरोप है कि तान्या पैसों की मांग कर मृतक को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। घटना 23 सितंबर 2018 की है।
ये भी पढ़ें –मध्य प्रदेश में पहली सरकारी नौकरी पाने वाली ट्रांसजेंडर संजना सिंह ने संभाला अपना पदभार
बताया जा रहा है कि मृतक बृजेश शुक्ला पंडरिया का रहने वाला था। मृतक का पिछले 6-7 साल से ठाकुर पारा कवर्धा की रहने वाली तान्या वर्मा से प्रेम संबंध चल रहा था। इसी प्रेम संबंध का फायदा उठाते हुए तान्या अपने प्रेमी को पैसों की मांग करते हुए उसे मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान कर रही थी। पुलिस की माने तो 22 सितंबर की रात आरोपी तान्या ने टेस्ट मैसेज कर नफरत भरे अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लिखा कि मुझसे कोई संबंध न रखना। आई हेट यू, जा तू मर जा कहकर आत्माहत्या के लिए दुष्प्रेरित किया। पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का दो मोबाइल बरामद किया था। उसमें लगे सिम के जरिए सायबर सेल की मदद से दोनों के बीच हुए बातचीत का रिकार्ड खंगाला गया। जांच में सामने आया कि आरोपी तान्या अपने प्रेमी को पैसों की मांग कर मानसिक रूप से परेशान करती थी। फिर अचानक रिश्ता तोड़ दिया, जिससे युवक ने अपने बेडरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया था।