तेज रफ्तार ट्रक से कुचल कर पुलिसकर्मी की मौत

तेज रफ्तार ट्रक से कुचल कर पुलिसकर्मी की मौत

  •  
  • Publish Date - January 30, 2021 / 07:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

मुंबई, 30 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में शनिवार को वाहनों की जांच कर रहे एक कांस्टेबल को एक ट्रेलर ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

एक अधिकारी ने बताया कि कुमार गायकवाड़ (48) यहां से 110 किलोमीटर दूर स्थित पेठ में तैनात थे। अधिकारी ने बताया कि गायकवाड़ की गुजरात जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक को रोकने की कोशिश में मौत हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘ट्रक के चालक की पहचान राजीव गरजे के रूप में की गई है। उसने अपने वाहन की गति बढ़ाकर जांच को चकमा देने का प्रयास किया और इस प्रयास में उसने गायकवाड़ पर ट्रक चढ़ा दिया।’’

उन्होंने कहा कि गरजे पर आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा अमित अर्पणा

अर्पणा