पीएससी-2018 परीक्षा में भ्रष्टाचार, हाईकोर्ट में याचिका

पीएससी-2018 परीक्षा में भ्रष्टाचार, हाईकोर्ट में याचिका

  •  
  • Publish Date - June 7, 2018 / 02:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग 2018 परीक्षा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की गई है। नरसिंहपुर के एक परीक्षार्थी विवेक सिंह ने जबलपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार और एमपी-पीएससी से खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

याचिका में कहा गया है कि एमपी-पीएससी 2018 परीक्षा की मॉडल आन्सरशीट जारी करने में एक के बाद एक गड़बड़ियां की जाती रहीं। इससे भ्रष्टाचार की बू आ रही है। याचिका में पीएससी प्रिलिम्स परीक्षा में 10 प्रश्न गलत होने और फिर 5 सवाल रद्द कर दिए जाने की प्रक्रिया को चुनौती दी गई है।

यह भी पढ़ें : संघ संस्थापक हेडगेवार के घर पहुंचे प्रणब, बताया भारत का महान सपूत

याचिका में कहा गया है कि एमपी-पीएससी ने परीक्षा में सवालों की गड़बड़ियों के मामले में 7 प्रोफेसर्स को ब्लैकलिस्ट कर दिया, लेकिन उनके नामों का ख़ुलासा नहीं किया गया। याचिका में लगाए गए आरोपों पर हाईकोर्ट ने एमपीपीएससी और राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

मामले में अगली सुनवाई 25 जून को होगी, तब कोर्ट इस बात पर भी विचार करेगा कि मॉडल ऑन्सरशीट में गड़बड़ियों की जांच सीबीआई या एसआईटी से करवाई जाए या नहीं।

 

वेब डेस्क, IBC24