इंदौर में पूरी गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

इंदौर में पूरी गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

  •  
  • Publish Date - January 26, 2021 / 06:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

इंदौर (मध्य प्रदेश), 26 जनवरी (भाषा) देशभक्ति से ओत-प्रोत आयोजनों के बीच 72वां गणतंत्र दिवस मंगलवार को यहां पूरी गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

जिले के मुख्य समारोह में राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में तिरंगा फहराया और रस्मी परेड की सलामी ली। इस दौरान कोविड-19 से बचाव के उपाय किए गए थे।

महामारी से जंग में अग्रिम मोर्चे पर उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले समाज के अलग-अलग तबके के लोगों को इस समारोह में सम्मानित भी किया गया। इनमें डॉक्टर, नर्स और अस्पताल संचालक शामिल हैं।

इंदौर, प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला रहा है। हालांकि, इन दिनों जिले में महामारी के बेहद कम मरीज मिल रहे हैं।

गणतंत्र दिवस पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ, शासकीय व अर्द्ध शासकीय कार्यालयों, स्वायत्तशासी संस्थानों, शिक्षण संस्थानों और कई सार्वजनिक स्थानों पर भी ध्वजारोहण किया गया।

भाषा हर्ष पवनेश मानसी

मानसी