IAS इधर-उधर, अन्बगलन को मार्कफेड और महोबे को बीज निगम का जिम्मा

IAS इधर-उधर, अन्बगलन को मार्कफेड और महोबे को बीज निगम का जिम्मा

  •  
  • Publish Date - April 4, 2018 / 03:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सामान्य प्रसाशन विभाग ने प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 6 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर और विभाग परिवर्तन हेतु आदेश जारी किए है। विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में प्रबंध संचालक, छग राज्य विपणन संघ मर्यादित, रायपुर तथा अति. प्रभार प्रबंध संचालक, छग और अधोसंरचना विकास निगम के प्रभार से अन्बलगन पी को स्वतंत्र करते हुए आगामी आदेश तक उन्हे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया है इसी के साथ उनके पास प्रबंध संचालक छग राज्य विपणन संघ मर्यादित का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा है।

यह भी पढ़ें – बेरोजगारों को ट्रेनिंग और फ्रेंचाइजी देने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर भागी कंपनी

इसके साथ 2011 बेच के जन्मेजय महोबे उप सचिव राजभवन सचिवालय को अगले आदेश तक प्रबंध संचालक, छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के पद पर नियुक्त किया है। योजन, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव और आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान का अतिरिक्त प्रभार देख रहे 1988 बेच के आशीष भट्ट को छग अधोसंरचना विकास निगम, रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।

देखें आदेश की काॅपी –

 

इसके साथ 2002 बेच के आईएएस अफसर आलोक अवस्थी को अस्थायी तौर पर राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के आयुक्त, कृषि के पद पर नियुक्त किया है।वहीं 2009 बेच के मनिवासगन को ठाकुर प्यारेलाल ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा के साथ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी, रायपुर के पद पर पदस्थ करने के लिए कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग सौपा है।

वहीं मुख्यमंत्री के सचिव, एम के त्यागी को ठाकुर प्यारेलाल ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24