रेलवे काउंटर से आरपीएफ ने टिकट दलाल को पकड़ा, 11 हजार के 6 तत्काल टिकट बरामद

रेलवे काउंटर से आरपीएफ ने टिकट दलाल को पकड़ा, 11 हजार के 6 तत्काल टिकट बरामद

  •  
  • Publish Date - August 8, 2019 / 08:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

भाटापारा। आरपीएफ ने एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दलाल के पास से 6 नग तत्काल टिकट जब्त किए गए हैं जिनकी ​कीमत लगभग 11 हजार रूपए है। आरोपी की गिरफ्तारी रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से हुई है जो कि बलौदाबाजार उपडाकघर के अंदर स्थित है। यह कार्रवाई भाटापारा आरपीएफ द्वारा रेलवे टिकट अवैध कारोबार के अंतर्गत हुई है।

read more : ई टेंडरिंग घोटाला: पूर्व मंत्री के निजी सचिवों की पत्नियों ने लगाई याचिका, राजनैतिक द्वेषभावना से कार्रवाई का लगाया आरोप

बता दें कि क्षेत्र में टिकटों की अवैध खरीदी बिक्री की सूचना आरपीएफ को काफी समय से मिल रही थी लेकिन आरपीएफ को मौके की तलाश थी। वहीं क्षेत्र में टिकटों की कालाबाजारी क्षेत्र में खूब घड़ल्ले से हो रही है, आलम ऐसा ही कि चंद मिनटों में तत्काल टिकट बुक हो जाते हैं। वहीं कई बार वेटिंग का टिकट लेने के बाद भी टिकट कंफर्म नही होता जिससे लोगों को काफी समयस्याओं का सामना करना पड़ता है। (bhatapara news)

read more :  पूर्व गृहमंत्री और भाजपा विधायक ने कहा, भ्रष्ट अधिकारियों के संरक्षण के कारण भाजपा की सरकार गई