मुंबई में 2.40 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

मुंबई में 2.40 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

मुंबई में 2.40 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: October 15, 2020 11:36 am IST

मुंबई, 15 अक्टूबर (भाषा) मध्य मुंबई के धारावी में पुलिस ने एक कथित मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 2.40 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुंबई अपराध शाखा के स्वापक निरोधक प्रकोष्ठ (एएनसी) ने 47 वर्षीय मंजर दीन मोहम्मद शेख को बुधवार शाम गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर एएनसी की घाटकोपर इकाई ने धारावी के रोड पर जाल बिछाया और शेख को पकड़ लिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान अधिकारियों को उसके पास से 1.2 किलोग्राम हेरोइन मिली जिसकी कीमत 2.40 करोड़ रुपये है। वह अपने ग्राहकों को बेचने के लिए इस नशीले पदार्थ को ले जा रहा था।

अधिकारी ने बताया कि एएनसी आरोपी को 2018 में भी मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।

उसके खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

नोमान उमा

उमा


लेखक के बारे में