छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के युवा कलेक्टर ओपी चौधरी एक नई पहल की शुरुआत करने जा रहे हैं। जिसके तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचने वाले व्यक्ति को जिला प्रशासन की तरफ से 5000 रूपए दिए जायेंगे। इस दौरान कलेक्टर ओपी चौधरी के इस फैसले से उन घायलों को मदद मिलेगी जो दुर्घटना के शिकार होने पर समय पर अस्पताल ना पहुंच पाने के कारण दम तोड़ देते थे।
ये भी पढ़े –छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बदलाव की अटकलों पर विराम, धरम के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे रमन
ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद भी लोग घायलों को उठाने में दस बार सोचते हैं उन्हें कानून के लफड़े में पड़ने का डर लगा रहता है। इसी को ध्यान में रख कर रायपुर कलेक्टर ने एक सराहनीय कदम उठाया है। ताकि लोग सम्मान और प्रोत्साहन राशि को ध्यान में रख कर मदद के लिए आगे आएंगे।
बता दें कि रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी का ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो जायेगा। जिला प्रशासन को उम्मीद है कि इसका एक सकारात्मक नतीजा सामाजिक नजरिये से सामने आयेगा।सड़क यातायात सुरक्षा समिति के पदेन चेयरमैन के नाते कलेक्टर ओपी चौधरी ने ये निर्णय लिया है।
web team IBC24