सलमान खान ने कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली

सलमान खान ने कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली

  •  
  • Publish Date - May 14, 2021 / 02:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

मुंबई, 14 मई (भाषा) अभिनेता सलमान खान ने शुक्रवार को कोरोना वायरस रोधी टीके की दूसरी खुराक ली।

55 वर्षीय अभिनेता खान को यहां दादर के एक केंद्र में देखा गया। उन्होंने गत मार्च में टीके की पहली खुराक ली थी।

सलमान खान ने हाल ही में एक साक्षात्कार में बताया था कि उनके माता-पिता, जानेमाने पटकथा लेखक सलीम खान और निर्माता सलमा खान ने टीके की दूसरी खुराक 9 मई को ली थी जबकि उनके भाई अरबाज खान ने रविवार को टीके की पहली खुराक ली।

अभिनेता सलमान खान ने कोविड-19 का टीका ऐसे समय लिया है जब उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’’ की स्ट्रीमिंग एक दिन पहले ही ओटीटी और डीटीएच सेवाओं सहित कई प्लेटफार्मों पर शुरू हुई।

भाषा अमित माधव

माधव