बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मरीजों की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 29, 2020 / 02:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

पटना, 29 नवंबर (भाषा) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान छह और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1259 पहुंच गई है जबकि इस महामारी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,35,159 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में तीन, गया में दो तथा नवादा जिले में एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से मृतकों की संख्या रविवार को बढ़कर 1259 हो गयी।

विभाग के अनुसार राज्य में शनिवार की शाम चार बजे से रविवार की शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 606 नए मामले सामने आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 2,35,159 पहुंच गयी है।

इसके अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,35,944 नमूनों की जांच की गयी। राज्य में इस महामारी से 537 और लोग ठीक हुए। राज्य में अब तक 2,28,251 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

भाषा अनवर

देवेंद्र

देवेंद्र