‘सपाक्स’ फिर उठाएगी जाति​गत आरक्षण का मुद्दा, कांग्रेस को ‘प्रमोशन में आरक्षण’ पर तो बीजेपी को ‘माई के लाल’ पर घेरने की तैयारी

'सपाक्स' फिर उठाएगी जाति​गत आरक्षण का मुद्दा, कांग्रेस को 'प्रमोशन में आरक्षण' पर तो बीजेपी को 'माई के लाल' पर घेरने की तैयारी

  •  
  • Publish Date - February 21, 2020 / 01:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में राजनैतिक जमीन तलाश रही सपाक्स पार्टी नगरीय निकाय चुनाव में फिर जातिगत आरक्षण के मुददे पर मैदान में उतरेगी। पार्टी जातिगत आरक्षण के बजाय आय के आधार पर आरक्षण लागू करने के मुददे को लेकर जनता के बीच जाएगी। सपाक्स एक ओर प्रमोशन में आरक्षण के मुददे को लेकर कांग्रेस को घेरेगी तो बीजेपी को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के माई के लाल वाला बयान फिर याद दिलाएगी।

ये भी पढ़ें:क्या आपके SBI खाते में जमा हुए 35 हजार रुपए, यहां लोगों की खुशी का नहीं है ठि…

पार्टी ने चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए प्रदेशभर में बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है और जातिगत आरक्षण के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले संगठनों से सहयोग मांगा है, इधर, सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी टीम-बी के रूप में सपाक्स को मैदान में उतार रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी संविधान में मिले आरक्षण को किसी भी कीमत पर समाप्त नहीं होने देगी।

ये भी पढ़ें: नौकरी देने से पहले इस सरकारी अस्पताल में उतरवाए गए 100 महिलाओं के क…

वहीं बीजेपी का कहना है कि सब राजनैतिक दलों को अपने-अपने मुददे तय करने का अधिकार है, बीजेपी अपने विचार और जनता के मुददों पर चुनाव लड़ेगी।

ये भी पढ़ें: देश में ​इस जगह 3 हजार टन सोना दबे होने की संभावना, सर्वे में मिली …