आंध्रप्रदेश विधानसभा में गतिरोध : तेदेपा के सात विधायक एक दिन के लिये निलंबित

आंध्रप्रदेश विधानसभा में गतिरोध : तेदेपा के सात विधायक एक दिन के लिये निलंबित

  •  
  • Publish Date - December 3, 2020 / 02:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

अमरावती, तीन दिसंबर (भाषा) आंध्रप्रदेश विधानसभा में बृहस्पतिवार को पैदा हुए गतिरोध के बीच तेदेपा के उप नेता के. अत्चन नायडू समेत सात विधायकों को एक दिन के लिये निलंबित कर दिया गया।

सदन में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना पर अल्पकालिक चर्चा के दौरान सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस तथा विपक्षी तेलुगूदेशम पार्टी (तेदेपा) के विधायकों के बीच तीखी बहस देखने को मिली।

तेदेपा विधायकों ने विरोध जताते हुए अपनी बात रखने की अनुमति मांगी। इस दौरान उपनेता के. अत्चन नायडू समेत सात विधायक जब सदन में आसन के करीब पहुंचे तो उन्हें एक दिन के लिये निलंबित कर दिया गया।

मौजूदा शीतकालीन सत्र का यह लगातार चौथा दिन था जब विपक्षी विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया। इसके बाद तेदेपा के अन्य सदस्य भी विरोधस्वरूप सदन से बाहर चले गए।

भाषा जोहेब नीरज

नीरज