सांसद सुनील सोनी ने स्मार्ट सिटी का दायरा बढ़ाने की मांग, बोले-स्मार्ट नहीं बन पा रहा पूरा शहर, प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजें निगम अधिकारी

सांसद सुनील सोनी ने स्मार्ट सिटी का दायरा बढ़ाने की मांग, बोले-स्मार्ट नहीं बन पा रहा पूरा शहर, प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजें निगम अधिकारी

  •  
  • Publish Date - January 17, 2021 / 12:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

रायपुर। सांसद सुनील सोनी ने स्मार्ट सिटी का दायरा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शहर का एक छोटा हिस्सा ही है स्मार्ट सिटी के दायरे में है इससे पूरा शहर स्मार्ट नहीं बन पा रहा है। उन्होंने निगम अधिकारियों को इसके लिए एक प्रस्ताव बनाने कहा है। उन्होंने कहा कि निगम सीमा का ही विकास स्मार्ट सिटी के तहत किया जाए। केंद्र से इसे लेकर खूब पैसा आ रहा है फिलहाल लांग टर्म डेवलपमेंट का अभाव दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ेंः आईटीबीपी के जवानों ने छत्तीसगढ़ के नक्सल हिंसा प्रभावित एक जिले में ‘स्मार्ट’ स्कूल की शुरूआत की

रायपुर सांसद ने एक प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजने कहा है। सुनील सोनी ने अर्बन डेवलमेंट कमेटी के कई राज्यों के दौरे में जाने से पहले पत्रकारों से चर्चा के दौरान उक्त बातें कही। वे चेन्नई, हैदराबाद, तिरुपति, बेंगलुरू और कोच्चि जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः  सीएम भूपेश सरला देवी शुक्ल की शोकसभा में हुए शामिल, छायाचित्र पर पु…