सीएम भूपेश सरला देवी शुक्ल की शोकसभा में हुए शामिल, छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि  | CM Bhupesh attended the condolence meeting of Sarala Devi Shukla, laid a wreath on the portrait

सीएम भूपेश सरला देवी शुक्ल की शोकसभा में हुए शामिल, छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि 

सीएम भूपेश सरला देवी शुक्ल की शोकसभा में हुए शामिल, छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि 

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : January 17, 2021/11:23 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर के बूढ़ापारा स्थित राधेश्याम भवन में पूर्व केंद्रीय मंत्री शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल की धर्मपत्नी स्वर्गीय मती सरला देवी शुक्ल की शोक सभा में शामिल हुए । 

पढ़ें- 7th Pay Commission, नए साल में सरकार कर्मचारियों को…

मुख्यमंत्री बघेल ने स्वर्गीय मती सरला देवी शुक्ल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी । उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल अनेक बड़े पदों पर रहे और अपने जीवन का आधा दशक से भी अधिक का समय राजनीति में व्यतीत किये परन्तु मती शुक्ल पर कभी भी राजनीति का असर नहीं पड़ा, वे हमेशा एक गृहणी ही रहीं ।

पढ़ें- हम तो किसान हैं बीज खेत में डालकर 4-6 महीने इंतजार …

वे अपने नाम सरला के अनुरूप सदैव ही बहुत सरल, मृदुभाषी और मिलनसार रहीं । जब भी उनसे मुलाकात हुई एक मातृवत स्नेह मिला । उनके जाने से परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है । मैं इस अवसर पर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ । साथ ही ईश्वर से परिवार को दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ । शोक सभा मे दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय मती सरला देवी शुक्ल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

पढ़ें- पूर्व CM रमन सिंह बोले प्रदेश में हो रहा ‘वन मैन शो…

इस अवसर पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, रमेशचंद्र शुक्ल, रमेश वर्ल्यानी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 
Flowers