फतेहपुर (उप्र), 10 मार्च (भाषा) फतेहपुर जिले के हुसैनगंज क्षेत्र में बुधवार शाम गंगाजल लेने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार 10 श्रद्धालु घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाम करीब पांच बजे गाजीपुर थाना क्षेत्र के कंधिया और बवांरा गांव के श्रद्धालुओं से भरा एक टेम्पो भिटौरा गांव के ओम गंगाघाट के मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उस पर सवार 10 लोग घायल हो गए। उनमें से पांच की हालत नाजुक है।
उन्होंने बताया कि सभी श्रद्धालु महाशिवरात्रि के पर्व पर गंगाजल लेने जा रहे थे। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
भाषा सं सलीम शफीक