जशपुर- ऐसा लग रहा है कि छत्तीसगढ़ के अधिकारियों पर शनि की महादशा चल रही है। कल ही कबीरधाम के आयुक्त को मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया था और अब ये बात सामने आ रही है कि छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष की तेज फटकार ऐसी पड़ी की एसडीएम को सीधे हॉस्पिटल जाना पड़ा। सुनकर थोड़ा आश्चर्य हो रहा है लेकिन ये बात एकदम सच है। फटकार भी किसी बड़ी वजह से नहीं बल्कि सर्किट हाउस में मिले कमरे की वजह से मिली।
ये भी पढ़े — गंदगी से नाराज रमन सिंह ने आयुक्त को किया तत्काल निलंबित
जानकारी मिली है कि अपने दौरे पर गयी छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडेय जशपुर एसडीएम श्याम सुंदर दुबे पर इस कदर नाराज हुई की उनका तत्काल ब्लड प्रेशर बढ़ गया जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेशर बढ़ने की असली वजह क्षेत्र दौरे पर पहुँची महिला आयोग अध्यक्ष की फटकार ही है.
ये भी पढ़े — सीआरपीएफ कैंप गोलीकांड के आरोपी जवान का वीडियो वायरल, नहीं दिखा पछतावा
जानकारी के मुताबिक जशपुर गेस्ट हाउस में दौरे पर गयी हर्षिता पांडेय को पदानुरुप कमरा दिया गया था गया, पर देर रात करीब 11 बजे हर्षिता पांडेय ने एसडीएम को बुलवाया और तीखी नाराज़गी जताई और कहा कि उन्हें शहर के बीच मौजूद गेस्ट हाउस क्यों नहीं दिया गया। एसडीएम ने स्पष्टीकरण दिया कि पद की गरिमा के अनुरुप उन्हे सर्किट हाउस में कक्ष आबंटित किया गया है।जिस पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने उन्हें तगड़ी फटकार लगायी। इस बात की जानकारी जिला कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने दी है कि एसडीएम की तबीयत सर्किट हाउस में खराब हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।उन्हें अचेत अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया है।