रायगढ़ ज़िले के घरघोड़ा से कांग्रेस की तीसरे चरण की जन अधिकार पदयात्रा शुरू हो गई है ये पदयात्रा 4 दिन तक चलेगी। इस पदयात्रा में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया समेत PCC अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, कांग्रेस के चुनाव प्रभारी चरणदास महंत समेत तमाम दिग्गज नेता शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- रायपुर में पकड़े गए 7 मु्न्ना भाई, 5-5 सौ रुपए लेकर दे रहे थे परीक्षा
ये भी पढ़ें- रायपुर में ठेले और गुमटी वालों की खैर नहीं, पुलिस दर्ज करेगी FIR
ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज से माफी मांगने की मांग, PSO की पिटाई का मामला
कांग्रेस इस पदयात्रा के बहाने 4 विधानसभाओं धरमजयगढ़, रायगढ़, लैलूंगा और खरसिया विधानसभा को जोड़ने की तैयारी में है। यही वजह है, कि रुट चार्ट में सभी विधानसभाओं के गांवों को शामिल करने की कवायद की जा रही है। भैंसगढ़ी, बोइरदादर, कोसमनारा और नंदेली में पदयात्रा का पड़ाव रखा गया है।
ये भी पढ़ें- त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में चुनाव तारीखों का ऐलान
ख़ास बात ये है, कि पदयात्रा के बहाने कांग्रेस एक तरह से शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। नंदेली में नंदकुमार पटेल की समाधि स्थल पर श्रद्दांजलि सभा के साथ पदयात्रा का समापन होगा। कांग्रेस का कहना है, कि ये पदयात्रा पार्टी को और भी मजबूती देगी।
वेब डेस्क, IBC24