गुजरात चुनाव से पहले व्यापारियों ने अपने अनूठे विरोध के माध्यम से मोदी सरकार को तक निराश कर दिया था जब कारोबारियों ने रसीदों पर कमल का फूल हमारी भूल लिखवा लिया था, आपको याद होगा उस दौरान ये स्लोगन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, आप अगर ये सोच रहे हैं कि “कमल का फूल हमरी भूल” स्लोगन गुजरात में भाजपा की विजय के साथ ही पुराना पड़ चुका है तो आप गलत हैं क्योंकि ये सिलसिला अभी जारी है, इस बार गुजरात नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में इस तरह का अनूठा विरोध देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें- मुंबई: समंदर में समाया ONGC का हेलीकॉप्टर, 3 कर्मचारियों के शव बरादम
दरसअल, मध्यप्रदेश कांग्रेस एक निमंत्रण पत्र के जरिये प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए एक शादी का कार्ड शेयर किया है, कार्ड पर लिखा गया है ‘कमल का फूल, हमारी भूल’। कार्ड पर छपे इन्हीं शब्दों पर कांग्रेस ने कहा है कि गुजरात में GST से परेशान होकर व्यापारियों ने बिल बुक पर लिखवाया था “हमारी भूल कमल का फूल” उसी तरह मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार ने 36000 संविदा कर्मचारियों से उनकी नौकरियां छीन ली हैं, उससे परेशान संविदा कर्मचारी ने अपनी बहन की शादी के कार्ड पर लिखवाया “हमारी भूल कमल की फूल” #SaveSamvidaMP
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: अरब सागर में नाव पलटने से 4 बच्चों की मौत, 25 बच्चों को बचाया
गुजरात में GST से परेशान होकर व्यापारियों ने बिल बुक पर लिखवाया था “हमारी भूल कमल का फूल” उसी तरह मप्र में भाजपा सरकार ने 36000 संविदा कर्मचारियों से उनकी नौकरियां छीन ली हैं उससे परेशान संविदा कर्मचारी ने अपनी बहन की शादी के कार्ड पर लिखवाया “हमारी भूल कमल की फूल”#SaveSamvidaMP pic.twitter.com/2AeaBTnUjZ
— MP Congress (@INCMP) January 12, 2018
ये भी पढ़ें- रायपुर: कार-ट्रक की भिड़ंत में RIMPS की छात्रा की मौत
मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने इसी कार्ड को शेयर करते हुए लिखा है गुजरात में व्यापारियों के बाद अब मप्र में संविदा कर्मचारी द्वारा आमंत्रण-पत्र पर “हमारी भूल, कमल का फूल”, लिखवाया गया..?
“कमल अपनी जड़ो की ओर जा रहा है,
हर पाँव कीचड़ में सना नजर आ रहा है।”
गुजरात में व्यापारियों के बाद अब मप्र में संविदा कर्मचारी द्वारा आमंत्रण-पत्र पर “हमारी भूल, कमल का फूल”, लिखवाया गया..?
“कमल अपनी जड़ो की ओर जा रहा है,
हर पाँव कीचड में सना नजर आ रहा है।” pic.twitter.com/ixA26PbIYb— Jitu Patwari (@jitupatwari) January 13, 2018
ये भी पढ़ें-सीरियल किलर उदयन दास को रायपुर कोर्ट में किया गया पेश
वेब डेस्क, IBC24