बिरसा मुंडा का किरदार निभाने वाले रंगमंच कर्मी की स्विमिंग पूल में मौत, मामले में सामने आई बड़ी लापरवाही

Theater worker dies in swimming pool : इस मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद PWD ने जांच टीम का गठन किया है..

  •  
  • Publish Date - November 18, 2022 / 09:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

भोपाल। Theater worker dies in swimming pool : 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस में नाटक बिरसा मुंडा का किरदार निभाने वाले रंगकर्मी की मौत हो गई। 16 फीट गहरे स्विमिंग पूल में तैराकी के दौरान ये हादसा हुआ। इस मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद PWD ने जांच टीम का गठन किया है। कहा जा रहा है कि मैनेजमेंट अंतरराष्ट्रीय मानकों के खिलाफ हो रहा था।

यह भी पढ़ें :  खड़े ट्रक से टकराया स्कूटी सवार, मौके पर हुई मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Theater worker dies in swimming pool : बता दें कि भोपाल के जयभीम नगर के रहने वाले 42 साल के रमेश अहिरे फ्रीलांस आर्टिस्ट थे। गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे वे प्रकाश तरण पुष्कर के स्विमिंग पूल में तैराकी कर रहे थे। वह डूबने लगे, तो आवाज सुनकर गार्ड ने उन्हें बाहर निकाला। उन्हें मौके पर सीपीआर दिया। इसके बाद उन्हें जेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक रमेश की पत्नी सुनीता भी रंगकर्मी हैं। दोनों ने लव मैरिज की थी। पत्नी आंगनबाड़ी कर्मचारी भी हैं।

यह भी पढ़ें :  घर में लगी भीषण आग, 7 बच्चों समेत 21 लोगों की दर्दनाक मौत, राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शोक का ऐलान

Theater worker dies in swimming pool  :  बताया गया है कि रंगकर्मी रमेश ने 6 अक्टूबर को स्विमिंग सीखने के लिए तुलसी नगर स्थित प्रकाश तरण पुष्कर में मेंबरशिप ली थी। वह 15 साल के बेटे सक्षम के साथ रोजाना स्विमिंग सीखने आते थे। बुधवार को बेटा सीरियल के ऑडिशन के लिए मुंबई चला गया। ऐसे में वे गुरुवार को अकेले पहुंचे, जहां डूबने से मौत हो गई। दो दिन पहले की ही बात है। जिंदगी के रंगमंच पर इस कलाकार के जीवन का पर्दा जरूर गिर गया है। लेकिन उनका अभिनय अमर हो गया।

और भी है बड़ी खबरें…