सुधर रहे हालात! आज 11 हजार 385 मरीज डिस्चार्ज, 05 हजार 421 नए कोरोना मरीज मिले, 70 की मौत

सुधर रहे हालात! आज 11 हजार 385 मरीज डिस्चार्ज, 05 हजार 421 नए कोरोना मरीज मिले, 70 की मौत

  •  
  • Publish Date - May 18, 2021 / 02:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण के मामले मेंअब स्थिति संभल रही है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 05 हजार 421 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दूसरी ओर 24 घंटे में 70 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं आज 11 हजार 385  डिस्चार्ज हुए हैं।

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने कोरोना रोकथाम पर भूपेश बघेल से की चर्चा,…

प्रदेश में नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 82 हजार 967 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 7 हजार 139 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें: सड़क पर खड़ी हिल रही थी ऐम्बुलेंस, शक होने पर पुलिस…

प्रदेश में अब तक 7 लाख 42 हजार 718 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 6 लाख 52 हजार 612 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Read More: PM किसान निधि के 2000 रुपये खाते में अब तक नहीं आए ! ऐसे चेक करें स्टेटस और यहां करें शिकायत

ग्वालियर में आज 105 कोरोना पॉजिटिव मिले, 5 लोगों की कोरोना से मौत और 547 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। जबलपुर में कोरोना से 5 मरीजों की मौत, आज 324 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई, 885 मरीज हुए कोरोना से स्वस्थ्य हुए और जबलपुर में कोरोना एक्टिव केस हुए 3611 हो गया है।